women gang caught on camera extortion money inside train
ट्रेन के अंदर यात्रियों से वसूली करता महिलाओं का गैंग, देखें वीडियो
मुरादाबाद। हापुड़ और मुरादाबाद के बीच से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्री एक ऐसे महिला गैंग का शिकार हो रहे जो जबरदस्ती यात्रियों से पैसे वसूलती हैं। यही नहीं मना करने पर भोले भाले यात्रियों के साथ मारपीट तक करती हैं और जीआरपी मूक दर्शक बनी देख रही है। वसूली के जो वीडियो सामने आए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं।