India Air Force Strike on JeM Camp in Balakot Pakistan; पाकिस्तान, जवाब की धमकी के बदले सबक ले

Inkhabar 2019-02-26

Views 263

आज पूरे देश में एक ही चर्चा है, एक ही खबर है, एक ही बात है. पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा । पुलवामा का बदला अपने शहीद जवानों की तेरहवीं से पहले ले लिया । 40 के बदले 300 को मारा । वगैरह-वगैरह । खबर क्या है ये सबको मालूम है । फिर भी संक्षेप में जान लेते हैं । भारत के 12 मिराज फाइटर विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर करीब 21 मिनट तक बमबारी की । इसमें 1 हजार किलो के बम जैश के ट्रेनिंग कैंप पर फेंके गए । इसमें जैश के 25 टॉप कमांडर मारे गए । 300 आतंकी मारे गए । अब आपको सेकंड-सेकंड का हिसाब बताते हैं । कैसे क्या हुआ ?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS