Prime Minister Narendra Modi on Tuesday took the Delhi Metro from Khan Market station to reach the Gita Aradhana event at ISKCON-Glory of India Cultural Centre.During the Metro ride, PM Modi could be seen flanked by fellow passengers who were trying to click selfies with him.
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी आज मेट्रो के जरिए इस्कॉन मंदिर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने 800 किलोग्राम वजन की भगवत गीता का अनावरण किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो में आम लोगों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री की उस तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा जिसमें वह एक बच्चे को दुलारते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो
#PMModi #DelhiMetro