भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बाद इंदौर में बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में वाहन रैली निकाली. इस अवसर पर बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला ने खुशी जाहिर करते हुए कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य लोगों को मिठाई भी खिलाई. कैलाश विजयवर्गीय के घर पर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा देखने को मिला, जहां लोगों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए उनके घर के बाहर आतिशबाजी भी की, जिसके थोड़ी देर बाद कैलाश विजयवर्गीय खुद दो पहिया वाहन पर सवार होकर शहर भर में निकल गए. इस मौके पर उनके वाहन के पीछे स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला रहे.