वहीं, RJD विधायक विजय प्रकाश ने भारत की इस कार्रवाई के बारे में कहा है कि आज सेना ने देश की आन, बान और शान को न सिर्फ बरकरार रखा बल्कि पाकिस्तान को यह भी बता दिया कि हममें कितनी शक्ति है. उन्होंने सेना को सैल्यूट किया. इसी तरह आरएलएसपी के विधायक ललन पासवान ने केंद्र सरकार की इस कार्रवाई का भूरी-भूरी प्रशंसा की.