मुंबई के मलाड स्टेशन पर एक दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. मालाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर चलती विरार लोकल ट्रेन से एक महिला को नीचे गिरता देख आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने उसकी जान बचाई. प्लेटफॉर्म से भायंदर जाने के लिए महिला चलती ट्रेन पकड़ रही थी, तभी उसका हाथ छूट गया और इससे पहले कि महिला ट्रेन के नीचे आती, मौके पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने उसे पकड़ कर बचा लिया. आरपीएफ कांस्टेबल प्रवीण कुमार की इस बहादुरी को देखते हुए मालाड आरपीएफ स्टाफ ने उनके हौसले को बुलंद करने के लिए फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया. प्रवीण कुमार ने बताया कि वो एक आरोपी को पकड़ने के लिए बिना यूनिफॉर्म पहने प्लेटफार्म पर खड़े थे उसी वक्त ट्रेन से नीचे गिर रही महिला यात्री पर नजर पड़ी और उन्होंने अपना फर्ज अदा किया.