मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बडवाह वन मंडल के सुलगांव जंगल में एक नीलगाय को वन विभाग की टीम ने प्राणी अभिरक्षक दल की मदद से करीब दो घंटे की मेहनत से रेस्क्यू किया. नीलगाय जंगल में पेड़ों के बीच फंस गई थी. टीम के सदस्यों ने ट्रेंकुलाइज कर पेड़ों के बीच से निकाला गया. वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा ने बताया कि सुलगांव के जंगल में पेड़ों के बीच करीब 250 किलो वजनी एक नीलगाय के फंसे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसके ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया और बडवाह पशु चिकित्सालय लाया गया.