गोड्डा में नीलोत्पल मृणाल की कविताओं पर झूमे श्रोता- Nilotpal Mrinal in kavi sammellan in godda

News18 Hindi 2019-02-24

Views 1

झारखंड के गोड्डा में ‘डार्क हॉर्स’ और ‘औघड़’ जैसी पुस्तकों से युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए युवा साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल ने शनिवार की शाम स्थानीय कारगिल चौक पर समा बांध दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी कविताओं और रचनाओं से वहां उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं का मन मोह लिया. वहीं कार्यक्रम में झाविमो विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम तक कविताओं का लुत्फ़ उठाया. हालांकि इस बीच विधायक को मंच पर दो शब्द बोलने को जब कहा गया तो यहां भी मंझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूके.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS