A snake found in AC
पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के भोसरी इलाके में एक बिल्डिंग के फ्लैट में सांप घुसने की घटना घटी। यह सांप पहले मंजिला में रहनेवाले शख्स के घर में घुस गया और एसी में छुपकर बैठा था। सर्पमित्र की मदद से इस सांप को बाहर निकाला गया। घर में सांप घुसने की खबर से बिल्डिंग में काफी हंगामा मच गया था। नागरिकों में यह दहशत फैल गई कि बिल्डिंग में रहने के बावजूद सांप घर में घुस सकते हैं।