गग्गल आईटी पार्क के शिलान्यास को लेकर दिल्ली जाएंगे रामलाल मारकंडा-Ramlal Markanda is going to Delhi on 25 feb regarding foundation stone of Gaggal IT Park

News18 Hindi 2019-02-23

Views 370

हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के आईटी पार्क गग्गल के शिलान्यास में लगातार देरी हो रही है. प्रदेश सरकार आईटी पार्क का जल्द शिलान्यास चाहती है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने आईटी मंत्रालय को 29 बीघा जमीन भी दे दी है, लेकिन चुनाव सिर पर होने के कारण शिलान्यास लटक गया है. इसी सिलसिले में अब प्रदेश के आईटी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा 25 फरवरी को दिल्ली जा रहे हैं, जहां वे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिलकर चुनाव से पहले इसका शिलान्यास करने की बात रखेंगे. गौरतलब है कि हिमाचल में आईटी पार्क गग्गल के अलावा राजधानी शिमला के वाकनाघाट में भी आईटी पार्क की संभावनाएं तलाशी गई हैं. यहां पर सरकार ने 331 बीघा भूमि पर आईटी पार्क के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं. वहीं जून में प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट में इसी स्थान पर आईटी कंपनियों को स्थान देने की योजना है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS