In the wake of the dastardly Pulwama attack that claimed the lives of 44 CRPF personnel last week at the Kashmir Valley, there has been a countrywide protest on boycotting the scheduled Pakistan match at the ICC Cricket World Cup 2019. The match is slated to be played on June 16 at the Old Trafford as part of the round-robin fixture. While few veterans of the game have voiced their opinion in favour of the boycott, And now, India's World Cup winning captain Kapil Dev has put forth his take on the match.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसे में इस साल होने वाले क्रिकेट विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर भी ग्रहण लग सकता है। भारत की ओर से इस मैच में हिस्सा न लेने की चर्चाओं के बीच विश्वविजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने इस पर फैसला भारत सरकार पर छोड़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि आगामी क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के खेलने या न खेलने का फैसला केंद्र सरकार पर छोड़ देना ज्यादा सही रहेगा।
#KapilDev #IndiaVsPakistan #Pulwama