केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार से आयुष्मान भारत योजना बंद नहीं करने के लिए वे बात करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि देश में बहुत से लोगों को आज इसकी जरूरत है. हर राज्य के पास अलग-अलग योजनाएं हैं, लेकिन यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है. वहीं बाबा रामदेव के पाकस्तान पर आर पार लड़ाई के बयान पर पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. सदानंद गौड़ा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना बंद नहीं होगा, इसके लिए वे राज्य सरकार से बात करेंगे. गौरतलब है कि रसायन और मशीनरी विभाग के केंद्रीय मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा कोरबा में खुल रही सिपेट की दूसरी यूनिट का उद्घाटन करने छत्तीसगढ़ पहुंचे थे.