बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ट्रेक्टर से कुचलकर एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी. मौत से गुस्साए लोगों ने ट्रेक्टर चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. स्थानीय लोग ट्रेक्टर चालक की तब तक पिटाई करते रहे जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.