शशि थरूर ने वर्ल्डकप मैच को लेकर कहा,Shashi Tharoor on cricket World Cup

Hindustan Live 2019-02-22

Views 5.8K

पुलवामा आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया है तो वहीं दूसरी तरफ से इसका असर अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ा है। ऐसे में वर्ल्डकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच खेलने पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।

उधर, कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने वर्ल्डकप मैच को लेकर कहा- साल 1999 में करगिल की लड़ाई के वक्त भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच खेला था और जीत गया। इस साल मैच न खेलने से बिना लड़ाई के यह हार होगी। हमें क्रिकेट को अन्य कार्रवाई की जगह नहीं लेना चाहिए, जिसे सरकार को करना चाहिए।

https://www.livehindustan.com/national/story-congress-leader-shashi-tharoor-says-to-forfeit-the-match-this-year-would-be-defeat-without-a-fight-2417708.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS