It was former skipper MS Dhoni who got a fresh trim a few days back and now it's the captain Virat Kohli who has come out in a new look ahead of the start of the limited-overs series against Australia. Kohli shared the picture of his new hairstyle on social media on Wednesday, leaving fans spellbound.While the Indian team is yet to gather in Visakhapatnam, where the T20I series opener takes place, Kohli got a fresh haircut to gear up for the series in style.
टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों आराम फरमा रहे हैं। 24 फरवरी से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी जिसमें दो टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वहीं, कप्तान कोहली तो न्यूजीलैंड दौरे के बीच से ही रेस्ट कर रहे हैं। इस आराम के दौरान कोहली ने अपने लुक में भी बदलाव किया है, लेकिन खास बात ये है कि ये चेंज सिर्फ कप्तान कोहली ने ही नहीं बल्कि एमएस धोनी ने भी किया है। ऐसें में कप्तान और पूर्व कप्तान का ये नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#IndiaVsAustralia #MSDhoni #ViratKohli #Hairstyle