PM Modi in Seoul South Korea: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर है और शुक्रवार को (दौरे के दूसरे दिन) उन्होंने सियोल में फिर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद, राष्ट्रपति मून के संवेदना और समर्थन के संदेश के लिए हम उनके आभारी हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ अपने द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और समन्वय को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत के गृह मंत्रालय और कोरिया की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के बीच संपन्न हुआ एमयू में हमारे काउंटर टेरिज्जम सहयोग को और आगे बढ़ाएगा और अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय भी बातों से आगे बढ़ कर, इस समस्या के विरोध में एकजुट हो कर कार्यवाही करे।
https://www.livehindustan.com/national/story-pm-narendra-modi-in-seoul-south-korea-to-receive-seoul-peace-prize-live-updates-2417679.html