Supreme Court Find Anil Ambani Guilty, 3-Month Jail to Follow if Ericsson Not Paid in 4 Weeks. The Supreme Court on Wednesday held industrialist Anil Ambani and Reliance Communication guilty of contempt for breaching undertakings to clear outstanding dues to Ericsson India. Ambani and directors of the group companies, however, escaped the jail term since the court said that the contempt can be purged by making clear the dues within four weeks, along with an interest.
अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, एरिक्सन के पैसे न चुकाने पर हो सकती है जेल | सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्युनिकेशन के चेयरमैन अनिल अंबानी सहित उनके दो डायरेक्टर्स को अवमानना का दोषी करार दिया है. यह मामला एरिक्सन इंडिया को 550 करोड़ रुपये की बकाया राशि के पेमेंट से जुड़ा है. शीर्ष अदालत ने अनिल अंबानी और इन दो डायरेक्टर्स को चार हफ्तों के अंदर एरिक्सन को 453 करोड़ रुपये अदा करने को कहा है. कोर्ट ने इसके साथ ही कहा कि इस तय समयसीमा के अंदर पेमेंट नहीं करने पर तीनों को तीन-तीन महीने जेल की सजा दी जाएगी.
#AnilAmbaniJail #AnilAmbani #MukeshAmbani #SupremeCourt #EricssonAnilambani