statue found in the digging of the pond in Barabanki
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरकारी तालाब की सफाई के दौरान उसमें से एक बेशकीमती लक्ष्मी माता की मूर्ति निकली है। मूर्ति को लेकर एक मजदूर पेड़ के किनारे रख दिया। कुछ ही देर में मूर्ति के अष्टधातु की होने की चर्चा शुरू हुई जो पुलिस तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में लेकर तहसील प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है।
बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के भटेहटा गांव में एक सरकारी तालाब की सफाई चल रही थी। सफाई के दौरान मिट्टी के साथ एक मूर्ति मिली।