Celebrated Hindi Author and literary critic Namvar Singh died at the age of 92. He was admitted to AIIMS, Delhi since January. Considered a living legend of Hindi Literature, Namvar Singh has authored over a dozen works prominent among them. Singh has also contested in election and lost Lok Sabha Election as a Communist Party of India Candidate .
हिंदी साहित्य में आलोचक पुरुष के तौर पर चर्चित नामवर सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है । उनकी उम्र 92 साल थी और वो लंबे वक्त से बीमार थे । परिवारजनों ने जानकारी दी कि नामवर सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी घाट में किया जाएगा । बता दें कि आजाद भारत में साहित्य की दुनिया में नामवर सिंह का नाम बेहद चर्चित रहा था ।
#Namvarsingh #Demise #Hindiauthor