पुलवामा हमले को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। हर ओर इस हमले के बदला लेने की मांग की जा रही है। सोमवार को हाथरस में भी विभिन्न संगठनों के युवा पदाधिकारियों ने तालाब चौराहे पर धरना दिया। युवाओं ने मांग की उन्हें मानव बम बनाकर पाकिस्तान भेजा जाए, लेकिन किसी भी हाल में सरकार बदला ले।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-youth-sitting-on-the-demand-of-attack-on-pakistan-in-hathras-2411775.html