Green plants and trees add an element of beauty to a home and also contribute to fresh oxygen and cleanse the air. However, an effort needs to be put into choosing the right sort of plants. If they don’t comply with the principles of Vastu and are placed in the wrong direction, it could have an adverse impact on the inhabitants of the house.
सुंदर फूल व पेड़-पौधे हमारे मन को शुद्ध कर जीवन में खुशहाली प्रदान करते हैं। रंग-बिरंगे फूल व्यक्ति के मन को उत्साह से भर देते हैं। पौधों का संबंध केवल प्रकृति से ही नहीं वास्तु से भी होता है। पेड़ पौधे खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। जहां बरामदे व बालकनी में सलीके से लगे पौधे इंटीरियर को चार चांद लगाते हैं। वहीं अगर पौधे वास्तु के हिसाब से लगे हो तो घर में तरक्की के साधन भी खुल जाते हैं। आइये जानते हैं घर के हर एक कोने को आप किस तरह के पौधों से सजाकर घर में खुशहाली ला सकते हैं|