Pulwama terror attack: Massive anti-Pakistan protests, हमले के खिलाफ जनआक्रोश, सड़क पर उतर जताया रोष

Hindustan Live 2019-02-15

Views 21.4K

जिला युवक कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह ढुलमुल नीति न अपनाए और आतंकवाद का करारा जवाब दे। कोतवाली के निकट स्थित गांधी पार्क में युवक कांग्रेस ने शहीदों को याद किया। कहा कि आतंकवाद के मुकाबले के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे। इसमें सभी दल सहयोग के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत, दीपक खेतवाल, गोविंद कठायत, सूर्यमान दफौटी, प्रकाश आर्या, दीपक कोहली, रमेश भंडारी, मनोज कुमार, कुलदीप मेहता, प्रेमप्रकाश पाठक, मनीष वाणी, अंकुर, हेमंत, ललित सिंह, हेम कुमार, आदि उपस्थित थे।

शहीदों के सम्मान में बागेश्वर के सभी थानों में हुई शोकसभा
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/bageshwar/story-youth-congress-wins-candles-commemorates-martyrs-2407897.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS