IED Blast occurred on CRPF Jawans in Jammu and Kashmir's Awantipora. The IED explosive targeted CRPF Bus and was blown up at Srinagar Jammu highway. Terrorist organization Jaish E Mohammad claimed the responsibility for the deadly attack.
जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा हमला हुआ है । आईईडी धमाके से सीआरपीएफ पर निशाना साधा गया । इस हादसे में अबतक 8 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है साथ ही घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जैश ए मोहम्मद ने इस मामले की जिम्मेदारी ले ली है ।
#Jammukashmir #CRPF #IEDBlast