Nita Ambani's look at Siddhivinayak: नीता अंबानी इस ख़ास आउटफिट में पहुंची सिद्धि विनायक | Boldsky

Boldsky 2019-02-12

Views 95

India's Richest Person and Reliance Chairperson Mukesh Ambani and Wife Nita Ambani recently visited Siddhivinayak Temple along with son Anant Ambani to offer Akash Ambani and Shloka Mehta's Wedding Card to get Lord Ganesha's blessings for the couple. Nita Ambani looks beautiful and elegant in a red and gold kurti paired with red embellished wide-legged pants and silk dupatta and silver platform heels. She kept her make up and hair subtle. Watch the video to check out the complete look.

ईशा अंबानी के बाद अब उनके भाई आकाश अंबानी की शादी की चर्चा है। यह शादी मार्च में होने वाली है। मुकेश अंबानी के घर में यह दूसरी शादी है। आकाश की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हो रही है। आकाश और श्लोका की शादी का कार्ड चढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी, अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और ईशा के ससुर अजय पीरामल के साथ सिद्धि विनायक पहुंचे थे। यहां सब काफी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन नीता के लुक ने हमारा ध्यान खींचा।,,नीता यहां ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने गोल्डन वर्क वाला थोड़ा हैवी रेड कुर्ता कैरी किया। जिसे नीता ने हैवी गोल्डन बॉर्डर वाले पलाजो के साथ पहना। अपने इस लुक को उन्होंने सिल्क के दुपट्टे से पूरा किया। इसके साथ वह सिल्वर फुटवेयर्स में दिखीं। नीता का मेकप और हेयरस्टाइल बेहद सबटल थे, जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे।

#NitaAmbani #AmbaniatSiddhivinayak #AkashShlokaWedding

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS