Pakistan has the Mecca and Medina of the Sikhs and the country is opening up those sites for the minority community, Prime Minister Imran Khan said. Imran Khan laid the foundation stone for the corridor linking Gurudwara Darbar Sahib in Pakistan's Kartarpur.
पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा को लेकर बड़ा बयान दिया है । इमरान खान ने साफ शब्दों में कहा कि सिखों का मक्का मदीना पाकिस्तान में है और हम उनके लिए इस तक पहुंचने का रास्ता तैयार कर रहे है । बता दें कि पिछले साल ही पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने करतारपुर गुरुद्वारा साहिब को जोड़ने वाले गलियारे की आधारशिला रखी थी ।
#Pakistan #Imrankhan #Meccamedina