शादी के तुरंत बाद एफबी पर खुद की अश्लील फोटो देख युवती के उड़े होश

Views 3

Newly Married Girls fake photo posts on FB

ोधपुर। उसकी शादी हुए कुछ ही दिन हुए थे। वह मायके से ससुराल आनी जानी सी हुई थी। उसके हाथों से मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि शादीशुदा जिंदगी में अचानक ऐसा तुफान आया जिसे देख पति के भी पैरों तले से जमीन खिसक गई। राजस्थान के जोधपुर का यह मामला जिसने भी सुना वो हैरान रह गया।


थानाधिकारी राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि दिसम्बर 2018 में एक युवती की शादी हुई थी। इस नवविवाहिता ने 8 जनवरी को जोधपुर जिले की मथानिया पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी कि फेसबुक पर युवती के नाम से फर्जी अकाउंट व पेज बनाकर उन पर कोई उसकी अश्लील तस्वीरें अपलोड कर रहा है, जिससे उसकी व परिवार को मानसिक और सामाजिक क्षति पहुंचने के साथ—साथ बदनामी भी हो रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS