India's stand-in captain Rohit Sharma wrote his name in the history books on Friday, becoming the highest run-getter in T20 internationals. The 31-year-old went past New Zealand's Martin Guptill during the second T20I against New Zealand at the Eden Park in Auckland to go to the top of the list.Rohit achieved the feat in style, hitting leg-spinner Ish Sodhi over the fine-leg boundary for a six.
रोहित शर्मा टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यू जीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने न्यू जीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा जो 2272 रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर थे। वहीं पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक के 2263 रन हैं, रोहित ने अपने 92वें टी20 मुकाबले में यह रेकॉर्ड अपने नाम किया।
#IndvsNZ #2ndT20I #RohitSharma #MartinGuptil