Twitter Reacts to India's Humbling Loss in Wellington, New Zealand handed out India a hammering in the first T20I, crushing them by 80 runs – India’s worst defeat in the shortest format of the game. It was a day to forget for the tourists who were bowled out for 139 chasing a tall score of 220 at Wellington.India kept losing wickets at regular intervals and were out of the contest much before it got to the end overs.
पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 में भारत को 80 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट को 43 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
#IndvsNZ #1stT20I #NewZealandBeatIndia #TwitterReaction