mother saved life of son before her death in sagar
सागर। मध्यप्रदेश की एक महिला ने अपने आठ साल के बेटे को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। मौत से लड़कर बच्चे को तो बचा लिया, मगर खुद नहीं बच पाई। घटना उस समय की है जब कि मप्र के सागर जिले के देवरी के महराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मढपिपरिया के एक खेत में पानी भरने के लिए मां-बेटे गए थे। जैसे ही पानी भरने के लिए मोटर चालू करने का प्रयास किया तो बिजली का एक तार निकल कर उसके 8 वर्षीय बेटे को छू गया। करंट की चपेट में आने से बेटा तड़पने लगा। उसे देख मां ने बचाने का प्रयास करते हुए अपनी जान गंवा दी।
मृतका के जेठ गब्बर सिंह ने बताया कि उसके भाई की पत्नी और बेटा खेत में नलकूप के पास पानी भरने के लिए गए थे। मोटर चालू करते समय एक तार निकल कर बेटे गुड्डू के ऊपर गिर गया, जिससे उसे करंट लगता देख उसकी मां लक्ष्मी ने उसको बचाने का भरपूर प्रयास किया और बेटे को दूर फेंकते हुए खुद करंट की चपेट में आ गई। इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज हेतु देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में महराजपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।