महाकाली को प्रसन्न करने के सबसे शक्तिशाली मंत्रो को इस विडिओ में हमने दिखाया है| Dekhiye Mahakali ( महाकाली) ke sabse shaktishali mantra Artha Channel par. Jai Maa Kali-Mahakali. 2017 Navaratri Special!
Don't forget to Share, Like & Comment on this video
Subscribe Our Channel Artha : https://goo.gl/22PtcY
१ देवी श्लोक
इस श्लोक का उपयोग महाकाली के वास्तविक स्वरूप की पूजा करने के लिए किया जाता है जो कि आदी शक्ति है
सर्वमंगल मांग्लये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते ।।
२ काली चालीसा
सच्ची भक्ति के साथ यदि इस प्रार्थना को पढ़ा जाये तो पिछले कर्मों के बुरे प्रभावों को समाप्त कर यह हमें संतुष्ट जीवन की ओर ले जाता है
काली चालीसा का सिर्फ पहला पद हम यहाँ आपको बता रहे हैं
।। जयकाली कलिमलहरण, महिमा अगम अपार,
महिष मर्दिनी कालिका , देहु अभय अपार,
अरि मद मान मिटावन हारीमुण्डमाल गल सोहत प्यारी,
अष्टभुजी सुखदायक मातादुष्टदलन जग में विख्याता ।।
३ काली बीज मंत्र
।। ॐ क्रीं काली ।।
४ अर्गलास्तोत्रम
अर्गला स्तोत्रम माता दुर्गा की सबसे सुंदर प्रार्थना में से एक है। महाकाली को इस स्तोत्र के पहले पद के साथ पूजा जाता है
ॐ नमश्चण्डिकायै । ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी ।।
दुर्गा शिवा क्षमा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते।।
५ काली स्तुति धुन
इस मंत्र का उपयोग महाकाली को प्रसन्न करने और जीवन के बुरे वक्त में महाकाली का आशीर्वाद पाने के लिए किया जाता है
काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी ।
सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते ।।
६ महाकाली सहस्त्रनाम श्लोक
महाकाली सहस्त्रनाम का दूसरा पद एक निरंतर संदेश के साथ शुरू होता है, जहा महाकाली अंधेरे का विनाश करती है और दूसरी और वो स्वयं एक अंधकार हैं
कालिका काल-रात्रिश्च महा-काल-नितम्बिनी ।
काल-भैरव-भार्या च कुल-वत्र्म-प्रकाशिनी ।।
७ काली गायत्री मंत्र
इस मंत्र का बार बार उच्चारण करने से भक्त अपवित्रता के चरण से माता काली की शुद्ध चेतना के सूक्ष्म आनंद में चला जाता है
।। ॐ महाकाल्यै च विद्महे
परमेश्वरि च धीमहि
तन्नो काली प्रचोदयात ।।
८ वैदिक काली मंत्र
यह वैदिक मंत्र माता काली को शांत करने में मदद करता है,
कर्कोटकस्य नागस्य दमयन्त्या नलस्य च।
ऋतुपर्णस्य राजर्षेः कीर्तनं कलिनाशनम्।।
९ महाकाली से संबधित और अधिक वीडियो देखने के लिए अर्था