West Bengal CM Mamata Banerjee refuses to permit landing of UP CM Yogi Adityanath's Helicopter. After the Denial, Yogi Adityanath chooses to visit West Bengal by Road. Actually, UP CM Yogi Adityanath's flight will land in Jharkhand and will visit the Rally in West Bengal via Car.
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को बंगाल की जमीन पर उतारने की इजाजत नहीं दी तो वहीं अब बीजेपी ने भी इसका तोड़ निकाल लिया है । योगी आदित्यनाथ अब गाड़ी से पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे और जनसभा का हिस्सा बनेंगे । बता दें कि योगी आदित्यनाथ झारखंड हेलिकॉप्टर से उतरकर कार की सवारी कर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे ।
#Mamatabanerjee #Yogiadityanath #Helicopter