Gupt Navaratri is having very important place in Hindu religion, which is marked by worshiping Maa Durga. In today's video our Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will explain the importance of this Gupt Navratra and remedies to follow to get blessings of Maa Durga. Watch the video to know more.
देवी दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इन की आराधना यूं तो हर दिन की जाती है, लेकिन नवरात्र में देवी की पूजा का विशेष महत्व है. आमतौर पर चैत्र और अश्विन मास में नौ दिनों तक देवी के नौ रूपों की आराधना का विधान है. इन नवरात्र को चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र के रूप में जाना जाता है. लेकिन इनके अलावा भी साल में दो नवरात्र ऐसे आते हैं जिनमें मां दुर्गा की दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना की जाती है. तंत्र विद्या में आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह नवरात्र बहुत महत्व रखते हैं. इन नवरात्र को गुप्त नवरात्र कहा जाता है.आइये आचार्य अजय द्विवेदी से जानते हैं इस गुप्त नवराति पर वो लोग क्या उपाय कर सकते हैं जिनके विवाह में किसी प्रकार की बाधा उतपन्न हो रही हो..