Robert Vadra moved a Delhi Court seeking anticipatory bail in money laundering case lodged by the Enforcement Directorate . The case relates to allegations of Money Laundering in the purchase of a London based property.
कांग्रेस पार्टी के दामाद माने जाने वाले रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर गिरफ्तारी हो सकती है । अब वाड्रा की अगर कोर्ट के फैसले के मुताबिक गिरफ्तारी होती है तो इससे कांग्रेस की मुश्किल बढ़ेगी । बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगर रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी होती है तो कांग्रेस को भारी नुकसान भी हो सकता है ।
#Robertvadra #Arrest #Congress