Underscoring the tight financial situation faced by the state, Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh on Wednesday sought from the 15th Finance Commission a special debt relief package to support his government’s efforts to revive fiscal health.
कर्ज में डूबी पंजाब की कांग्रेस सरकार संकट से उबरने को राहत पैकेज मांगने की योजना बना रही है. अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कैबिनेट 15वें वित्त आयोग के समक्ष यह मांग उठाएगी। मंगलवार (29 जनवरी) से आयोग की एक टीम ने राज्य का चार दिवसीय दौरा शुरू किया है.
#Punjab #AmarinderSingh #Congress