WATCH: Gujarati Old man dance goes to Viral with Lok Dayro
गुजरात में सौराष्ट्र के प्रचलित लोक डायरो (लोकगीत) कार्यक्रम के आयोजन सोशल साइट्स पर तो सबने देखे ही होंगे। इन कार्यक्रमों में कलाकारों पर पैसे की बारिश होना आम बात है। मगर, हाल ही एक बुजुर्ग ने जो नृत्य-प्रदर्शन किया, उससे न सिर्फ रुपयों की बरसात हुई बल्कि, चहुंओर उसकी तारीफ के कसीदे पढ़े जाने लगे। उसके डांस के वीडियो फेसबक, यूट्यूब से लेकर वॉट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किए जा रहे हैं। बुजुर्ग ने अपना यह नृत्य-प्रदर्शन बाबरा नगरपालिका क्षेत्र में किया।