BJP MP Ashwani Chopra Praises Priyanka Gandhi and Compare her to Indra Gandhi. A Bharatiya Janata Party MP from Haryana has written a newspaper editorial comparing Congress leader Priyanka Gandhi Vadra with her grandmother, former Prime Minister Indira Gandhi, and describing her as “much needed for the country and Uttar Pradesh”. Watch Video
प्रियंका गांधी की तारीफ करना पड़ा बीजेपी सांसद अश्विनी चोपड़ा को भारी,देनी पड़ी सफाई | बीजेपी के करनाल से सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा के बयान ने अब पार्टी के लिए असहज स्थित बना दी है। पार्टी से नाराजगी की खबरों के बीच चोपड़ा ने कांग्रेस महासचिव की तारीफ करते हुए उनके राजनीति में आने का स्वागत किया। चोपड़ा ने स्पष्ट कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं लड़ेंगे। प्रियंका की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा कि उनमें इंदिरा गांधी की झलक दिखती है। देखे वीडियो
#PriyankaGandhi #AshwaniKumarChopra #BJPMP #Congress #BJP