Union Minister Nitin Gadkari said that citizen admires leaders who show them dreams, but those dreams are not fulfilled, people also beat up the leader. It is taken as the Pre poll warning by Nitin Gadkari against PM Modi.
#Nitingadkari #PMModi #Leader
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बीजेपी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों में भी लोकप्रियता है । वहीं, पीएम मोदी के साथ गडकरी के रिश्तों में खटास की बात सामने आ रही है । गडकरी ने हाल ही में इशारों ही इशारों में कहा है कि जो नेता सपने पूरे नहीं करते उनकी पिटाई जनता करती है । बता दें कि पीएम मोदी को लेकर ये धारणा है कि वो वादे पूरे नहीं करते ।