07- PRATEIK BABBAR WEDDING RECEPTION WITH MANY CELEBS

Hindustan Live 2019-01-27

Views 10.8K

बीते रोज मुंबई में बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी हुई है जहां कई सेलेब्स नजर आए इस दौरान राज बब्बर का पूरा परिवार यहां मौजूद था पार्टी में राज बब्बर अपनी नई बहू के साथ फोटोज क्लिक करवाते दिखे तो प्रतीक ने अपनी नई दुल्हन को किस किया रिसेप्शन पार्टी की थीम विंटेज रखी गई थी जिसमें सभी मेहमान ब्लैक ड्रेस में नजर आए सान्या ने ब्लैक कलर की फ्लोरल ड्रेस पहन रखी थी तो वहीं प्रतीक बब्बर ब्लैक कलर के सूट में खूब जंच रहे थे प्रतीक बब्बर और सान्या सागर यहां रेड कलर की विंटेज कार से रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे 

Share This Video


Download

  
Report form