देश के खिलाफ कोई भी साजिश कामयाब नहीं हो सकती. 26 जनवरी के दिन अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में रहने वाले भारतीयों ने खालीस्तान समर्थकों को मुंहतोड़ जवाब दिया, खालीस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर तिरंगा झंडा जलाने की धमकी दी थी लेकिन पाकिस्तान के पैसों पर चलने वाले खालिस्तान समर्थक देशभक्त हिंदुस्तानियों के कमजोर पड़ गए. इंडिया न्यूज़ को गृह मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी है कि विरोध में कुल 15 से 20 लोग ही पहुंचे जबकि सैकडों भारतीय अपने हाथ में तिरंगा लेकर एंबेसी के बाहर पहुंचे. देशभक्तों की भारी तादात को देखते हुए खालिस्तान समर्थक वहां से भाग निकले. इंडिया न्यूज़ के पास exclusive तस्वीर है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे खालिस्तान समर्थक 15 से 20 की तादात में है और जैसे ही सैकड़ों भारतीय पहुंचे उन्हें वहां से भागना पड़ा.