भारतीयों सेनाओं के अत्याधुनिक अस्त्र, शस्त्र के अलावा इस बार राजपथ पर सलामी देंगे नेता जी सुभाष चंद्र बोस की सेना के शूरवीर. जी हां जो आज तक नहीं हुआ वो इस बार 26 जनवरी पर होने जा रहा है. आजाद हिंद फौज के चार सिपाही इस बार राजपथ से सलामी देने जा रहे हैं. जिन्होने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथ काम किया. जो उनके साथ स्वतंत्रा की लड़ाई में शामिल हुए. बिट्रिश हुकुमत के छक्के छुड़ाने वाले हिंद के वो वीर राजपथ पर दिखेंगे.