It was a comfortable day for the Men in Blue in the first ODI against New Zealand. After what was an impressive display with the ball, India finished the job with eight wickets to spare. The Indian bowlers were rampant on the day at the McLean Park in Napier, Indian Cricket Team practices ahead of match, Indian Cricket Team's practice session held in Mount Maunganui ahead of their second ODI match against New Zealand on Saturday.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार को माउंट माउनगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है, माउंट माउनगानुई में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड यहां अब तक छह वनडे खेल चुका है। इसमें से उसने तीन जीते और तीन हारे हैं। वह इस साल यहां दो वनडे खेली है, जिनमें से दोनों ही उसने जीते हैं।
#IndiavsNewZealand #2ndODI #IndianCricketTeam #PracticeSession