मोबाइल शॉप पर महिला कांस्टेबल की दबंगई, देखें सीसीटीवी फुटेज

Views 879

Jhabua lady constable angry on mobile shopkeeper See CCTV footage

झाबुआ। एक महिला पुलिसकर्मी को इस कदर गुस्सा आया कि उसने दुकानदार से उसी की दुकान में घुसकर हाथा—पाई कर डाली। पुलिसिया रौब की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके फुटेज सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहे हैं। मामला मध्यप्रदेश के झाबुआ का है।

दुकानदार अतिश्य ने बताया कि उसकी झाबुआ के बाजार में मोबाइलों की दुकान है। मंगलवार देर शाम को उसकी दुकान पर झाबुआ पुलिस की महिला कांस्टेबल दुर्गेश कुमारी आई थी। उसने एक मोबाइल खरीदा। फिर दूसरे दिन बुधवार सुबह वह फिर आई और उसने शिकायत की कि मोबाइल सही काम नहीं कर रहा है। उसमें व्हाट्सप्प अपने आप डि​लीट हो जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS