Gurugram 4 Storey Under constructed building collapses and people feared trapped under the debris. 3 Teams of NDRF have been mobilised for the rescue efforts. The Building is in Ullawas Village in Sector 65 collapses in wee hours.
गुरूग्राम में निर्माणाधीन 4 मंजिला बिल्डिंग के ढहने से बड़ा हादसा हो गया है । इमारत सुबह 5 बजे गिरी जिसके बाद से लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है । एनडीआरएफ की 3 टीमें मलबे में लोगों के बचाव कार्य में जुटी हुई है । बता दें कि इससे पहले भी एनसीआर में मकान ढहने की कई वारदातें हो चुकी है ।
#Gurugram #Building #Collapse