In an interview, PM Modi advices everyone especially his young friends. He revealed, I use to live alone in Jungle 5 Days during Diwali to introspect myself. He requested the young generation to take out some time for themselves during their Busy Schedule and to understand their inner self better.
पीएम मोदी ने एक खास इंटर्व्यू में आरएसएस के जुड़े अपने सफर को लेकर कई खुलासे किए । इन खुलासों के मुताबिक, पीएम मोदी आरएसएस प्रचारक बनने से पहले ही जंगलों में कई दिन गुजार चुके है । उन्होंने बताया कि वो दिवाली के दौरान जंगल में अकेले रहने के लिए चले जाते थे ताकि वो खुद को बेहतर तरीके से जान सके ।
#PMModi #Jungle #RSS