कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फुरसतगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. बाद में वो गौरीगंज में नवनिर्वाचित बार सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे. साथ ही राहुल गांधी आज हलियापुर इलाके में एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित भी करेंगे और कल वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी 4 जनवरी को अमेठी जाने वाले थे, लेकिन संसद सत्र चलने के कारण उनका दौरा उस समय स्थगित हो गया था.