चुनाव से पहले ईवीएम में गड़बड़ी का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है. विपक्ष तो ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाता ही रहता है लेकिन इस बार लंदन की धरती से ईवीएम पर सवाल उठे हैं. अमेरिका के हैकर ने लंदन में दावा किया है कि वोट वाली मशीन को हैक किया जा सकता है. लंदन में कुछ एक्सपर्ट्स ने एक डेमो के जरिये दावा किया कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन्स को हैक किया जा सकता है। मशीन में लगी चिप के आधार पर हैकिंग का दावा किया जा रहा है। लेकिन इन दावों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया. चुनाव आयोग ने कहा है चुनाव में इस्तेमाल होने वाली वोटिंग मशीन पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकती. कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल से इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. कांग्रेस ने इस कथित हैकिंग के बाद जांच की मांग उठाई है. लेकिन कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल की तस्वीरें सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. अब सवाल उठता है कि क्या 2014 के लोकसभा चुनाव ईवीएम से जीते गए? क्या वोट वाली मशीन में डाका पड़ सकता है? क्या
सरकार के ही इशारे पर वोट वाली मशीन काम करती है.इस सब सवालों का जवाब देने लिए पहली बहस में एक बड़ा पैनल मेरे साथ मौजूद है.