Shani is the son of Surya (Sun god) and Chaya (wife of Sun god). He is also the brother of Lord Yama (god of death). As an ardent devotee of Lord Shiva, Shani was given the authority to reward or punish people for their good and bad deeds. Shani is often dreaded in astrology since when Shani afflicts a horoscope, the individual suffers bad luck. Here are some things that always make shani dev happy.
ऐसे लोगों पर जीवन भर बनी रहती है शनि देव की कृपा। आप में से बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि कुछ लोगों पर शनि का प्रभाव जीवन भर रहता है। हालांकि इस वजह से उन्हें कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी ये मुसीबतों से लड़कर आगे बढ़ते ही रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों पर शनि देव की कृपा बनी रहती है और हज़ार मुश्किलों के बाद भी अंत में ये सफल होते हैं।
#ShaniDev #HinduReligion #Astrology