कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मिशन यूपी में जुट गए हैं. अगले महीने यूपी में राहुल गांधी की 12 रैली होगी, राहुल की पहली रैली लखनऊ में होगी. टिकट के दावेदारों को रैली में 10 लाख लोग जुटाने का लक्ष्य दिया गया है, रविवार को गुलाम नबी आजाद और राजबब्बर की रविवार को बैठक हुई. रविवार की बैठक में अवध के कार्यकर्ताओं से बात की गई. पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, अवध, बुंदेलखंड में राहुल की रैली होगी.