मैनपुरी: गर्लफ्रेंड से दोस्ती कराने को कहा तो घर से बुलाकर मार डाला

Views 537

Police solved the durgpal murder case of Mainpuri
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब 14 जनवरी को हुई बीए के छात्र दुर्गपाल की हत्या में शामिल 3 हत्यारोपियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा है। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उनकी दोस्ती गांव की ही एक लड़की से थी जिसके साथ दोस्ती कराने का दबाव दुर्गपाल डाल रहा था। इसके बाद तीनों आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया।

आपको बताते चलें कि मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम पराहार में 14 जनवरी को बीए के छात्र दुर्गपाल की बड़ी ही बेरहमी के साथ कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी और उसका शव खेतों के पास बनी नाली में फेंक दिया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS