BJP MP Shatrughan Sinha attends Mamata Bannerjee's Mega Rally in Kolkata. BJP is upset with the presence of Shatrughan Sinha in the anti Modi Rally. BJP is now planning to take strict action against PM Modi.
#Shatrughansinha #Mamatabannerjee #BJP
ममता बनर्जी की कोलकाता में मेगा रैली में मौजूद तमाम नेताओं के बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की उपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा । बीजेपी से बागी तेवर रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर अब बीजेपी ने बड़ा ऐलान कर दिया है । बीजेपी का मानना है कि सभी दल एकजुट होकर मोदी सरकार को हटाने की कवायद में लगे है और वहीं शत्रुघ्न सिन्हा का इस रैली में मौजूद रहना सही नहीं था ।